दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
महानिदेशक नगर सेना मुख्यालय रायपुर एवं कलेक्टर बस्तर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर नगर सेना विभाग द्वारा गत मंगलवार को करकापाल शिव मंदिर के आसपास साफ-सफाई एवं सडक में हुए गढडे को भरा गया। साथ ही दूसरे दिन प्राथमिक शाला करकापाल के प्रांगण में साफ-सफाई किया गया। वहीं तीसरे दिन कार्यालय परिसर के आस-पास साफ-सफाई किया गया।
साथ ही गत दिवस शहर के बड़े तालाब गंगामुण्डा में वृहद रूप से सफाई कार्य किया गया। वहीं शुक्रवार को धार्मिक स्थल माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर, सिरहासार भवन एवं हनुमान मंदिर के आस-पास सफाई कार्य कर श्रमदान किया गया। इस प्रकार शासन द्वारा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन कर नगर सेना विभाग द्वारा आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।