नरेश कुर्रे – दर्री जोन से निकला सोभा यात्रा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर 17/दिसंबर 2024 को भव्य शोभा यात्रा अयोध्यापुरी जेलगांव से कोरबा सतनाम भवन के लिए बाबा जी के विचारों और संदेश को बताते हुए झांकी निकल गया था जिसमें मुख्य रूप से नरेश कुर्रे के नेतृत्व पर राजा बंजारे, शंभु कुर्रे,यशु सोनकर, प्रवीण लहरे,ओंकार बंजारे,अखिलेश बंजारे,सुनील डायरे, राजा खंडे,चंद्रप्रकाश,महेश भास्कर, वीरेंद्र जोशी,उपेश जांगड़े, डेबिट खंडे,दर्री जोन के पूरा युवा टीम समस्त सतनामी समाज के द्वारा बाबा जी की शोभा यात्रा निकला गया ।
Related Posts
Add A Comment