भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को बनाया अपराधगढ़, सिर्फ दिया भ्रष्टाचार को बढ़ावा – सुशील मौर्य
साय सरकार के कुशासन में छत्तीसगढ़ का प्रत्येक तबका इनके जुल्मों का शिकार – अजय बिसाई
जगदलपुर। संभाग मुख्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी शेषनारायण ओझा, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस महासचिव व बस्तर जिला प्रभारी श्री कोमल अग्रवाल जी के निर्देश पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा व पूर्व महापौर जतिन जायसवाल के मार्गदर्शन पर बस्तर जिला युवा कांग्रेस शहर/ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में बस्तर जिला युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष अजय बिसाई व युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन कृष्ण पाढ़ी/ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक डेविड के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार के पूर्ण एक वर्ष बेहद, कठिनाइयों, अव्यवस्थाओं,बढ़ते अपराध,बढ़ते नशा के कारोबार धान खरीदी समर्थन मूल्य की वादा खिलाफी व बारदाना की कमियों से परिपूर्ण, खराब कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते जघन्य अपराध, सामूहिक दुष्कर्म,बढ़ती महंगाई, लचर स्वास्थ्य सुविधाएं और छत्तीसगढ़ के उद्योगों में स्थानीय बस्तरिया युवाओं को रोजगार से वंचित कर बाहरी लोगों को प्राथमिकता देने व विनिवेशीकरण के नाम पर नगरनार प्लांट के निजीकरण करने के विरोध बस्तर जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जगदलपुर राजीव भवन से लेकर कलेक्टर दफ्तर तक पैदल मार्च निकाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन सौंपा गया।
युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार के 1 साल के विफल कार्यकाल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और आम जनता बदहाल है। महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध हो रहे हैं। जिसकी गिनती नहीं है 33000 शिक्षकों की भर्ती में अब तक सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की पहल नहीं हुई। प्रदेश के सभी बड़े व छोटे औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय युवाओं की जगह बाहरी लोगों को नौकरी देना राज्य सरकार बंद करे। प्रदेश में लगातार बढ़ते आपराधिक गतिविधियां और नशे के व्यापार में इजाफा होता जा रहा है। धान का उचित समर्थन मूल्य की बादा खिलाफी और खरीदी केंद्रों में बारदाना की कमी से किसान अत्यधिक परेशान है। बस्तर सहित पूरे प्रदेश में लगातार यातायात की अव्यवस्थाओं से बड़े हादसे हो रहे हैं। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। विनिवेशीकरण के नाम पर नगरनार प्लांट का निजीकरण यह सरकार कर रही है। शराबबंदी की ढोलक पीटने वाली सरकार आज युवाओं का भविष्य बर्बाद करने शराब की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करवा रही है जो कि तत्काल बंद होनी चाहिए। जिसको लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट घेराव कर उक्त मुद्दों को लेकर माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया,साथ ही सीएम हाउस घेराव की चेतावनी भी दी गई है। प्रदेश सरकार के कुशासन में छत्तीसगढ़ का प्रत्येक तबका इनके जुल्मों सितम का शिकार है।