कोरबा सतनामी कल्याण समिति के सह सचिव सत्येंद्र डहरिया को किया गया सम्मानित कोरबा सतनामी कल्याण समिति के य सह सचिव सत्येंद्र डहरिया / प्रदेश स्तर में भी प्रदेश अधियक्ष की जिम्मेदारी सम्भाल रहे है।सामाजिक कार्य में लगातार विकास कार्य करने तथा पूरे जिले के युवा वर्ग को जोड़ने एकता स्थापित करने में पिछले कई वर्ष से लगातार मेहनत कर रहे है कई जगह समाज में जागरूकता लाने प्प्रयासरत रहते है सभी सामाजिक समस्या को जमीन से लेकर प्रशासन स्तर तक सही करने में अहम भूमिका निभाते आ रहे है जितनी भी तथा कई प्रकार के फाउंडेशन चलाकर अन्य लोगो के भी सहायता करते है यह सम्मान कोरबा सतनामी कल्याण समिति की ओर से नाम चयनित करके दिया गया जो समाज के लिय गौरवशाली है इससे पूरे समाज में हर्ष व्याप्त है जो युवाओं के बीच बहुत चर्चित सामाजिक कार्यक्रम और युवाओं के बीच के पसंदीदा सत्येंद्र डहरिया को सम्मानित किया गया।
Previous Article68 वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 मे सरगुजा रेंज स्तरीय टीम गठन हेतु प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Next Article मैनपाट के नए मंडल अध्यक्ष बने श्रीराम यादव
Related Posts
Add A Comment