दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान के तहत पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में वार्ड वासियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अभियान के समन्वयक एल ईश्वर राव ने राष्ट्रहित ध्येय निमित्त सप्ताह में एक दिन एक घण्टा एक साथ बैठकर चिंतन मनन करने का आह्वान वार्ड वासियों से किया।
क्षेत्र के विकास एवं व्यवस्था की बेहतरी के लिए साथ साथ बैठने पर जोर दिया। बैठक में उपस्थित वार्डवासियों में अभियान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला साथ ही जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर हिन्दू हित संरक्षण व राष्ट्रहित निमित्त एक घंटा साथ मिलकर चिन्तन-मनन करने व उस अनुरूप अपने दैनन्दिन कार्य व व्यवहार करने को संकल्पित हुए।
इस बैठक वार्ड पार्षद ममता पोटाई, हिना विश्वास, अजय पाल सिंह, मिलन विश्वास, कौशिक शुक्ला, धीरेंद्र श्रीवास्तव, सुनील दास, उषा नेताम ,निशा डडसेना ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान ओम प्रकाश पटेल , गुजराल शार्दुल, मनीष शर्मा रामदयाल , ननकु प्रसाद गुप्ता, राम नरेश पांडे, शिकिला देवी, रिंकू दत्ता , सुखेंदु मालिक, रामजी सिंह प्रदीप कुमार, एस नागू, नंदनी यादव, भारती यादव, सरोजिनी विश्वास, मिताली विश्वास सरोजिनी जायसवाल, वीनू विजयगन, मिंनकेतन पटेल, सुनील अभिजीत आदि गणमान्य उपस्थित रहें हैं।