68 वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 मे सरगुजा रेंज स्तरीय टीम गठन हेतु प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
शैफ फिरदौसी सरगुजा आज दिनांक 19/12/24 कों रक्षित केंद्र अम्बिकापुर मे रेंज स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजन मे 68 वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 मे सरगुजा रेंज स्तरीय टीम गठन हेतु प्रतियोगिता रखी गयी थी जिसमे रेंज कर सभी जिलों से कुल 35 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, शामिल अभ्यर्थियों मे सभी अभ्यर्थी अलग अलग 06 विषयो पर प्रतियोगिता मे शामिल हुए, रेंज स्तरीय प्रतियोगिता मे शामिल अभ्यर्थी अपने जिलों से भिन्न भिन्न प्रतिस्पर्धाओ मे चयनित होकर रेंज स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम मे शामिल हुए थे, प्रतियोगिता मे (01) साइंट्रिफिक एण्ड टू इन्वेस्टीगेशन (02) पुलिस फोटोग्राफी (03) पुलिस वीडियोग्राफी (04) एन्टीसेबोटाज चेक (05) कम्प्यूटर अवेयरनेस (06)डाग स्कवाड विषय शामिल था, जिले के सीन ऑफ क्राईम में विवेचना करने वाले अधिकारी, फिंगर प्रिंट की जानकारी रखने वाले अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस फोटोग्राफर तथा कम्प्यूटर का विशेष ज्ञान रखने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों कों इस प्रतियोगिता के जरिये रेंज स्तरीय कार्यक्रम मे शामिल कर 68 वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 मे सरगुजा रेंज की टीम चयनित कर भेजा जाना हैं, सभी शामिल पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों मौकर पर सीन ऑफ़ क्राइम से जुडी तकनिकी पहलुओ सहित साक्ष्य संकलन एकत्रित करने के तरीको पर चर्चा की गई, मौक़े पर अभ्यार्थियो से उनकी जानकारी कों वाइवा के जरिये परखा गया, प्रतियोगिता मे शामिल अभ्यर्थी मे से एक टीम का चयन कर आगामी प्रतियोगिता के लिए रायपुर भेजा जायगा, जिसमे से चयनित अभ्यर्थी राज्य स्तर पर टीम मे शामिल होकर 68 वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 मे शामिल होंगे।
प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एस. के. सिंह, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, उप निरीक्षक (एम) बालमुकुंद मिश्रा, सहित रेंज स्तर पर जिलों से आए पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए।