पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के तहत महासमुंद जिले खल्लारी विधानसभा पिथौरा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से डॉ नीलकंठ साहू की नियुक्ति की गई। उनकी नियुक्ति ने मंडल के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में एक नई उम्मीद जगाई। आपको बता दे पिथौरा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष पद के लिए 6 नाम की दावेदारी का नाम सामने आया था ।जिसमें कार्यकर्ताओं और निर्वाचन अधिकारी के साथ विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से डॉ नीलकंठ साहू के नाम की अनुशंसा की और शीर्ष संगठन को उम्मीदवारों की सूची सौंपी थी जिस पर उनका नाम पर मुहर लगाई है ।
मंडल अध्यक्ष नियुक्ति बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष साधराम पटेल, मंडल अध्यक्ष प्रीतम साहू, कृष्ण राणा, नरेश सिंन्हा, मनोहर साहू, छबीराम पटेल, ब्रह्मा पटेल,प्रतीक पटवा, अजय नायक, लीप्लेस चक्रधारी, प्यारी नायक , निर्मल तांडी, लेखराम चक्रधारी , राजेश प्रधान, नोवतसाहू, सत्यानंद यादव शाहिद भाजपा के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।
फोटो