माय भारत पोर्टल पर प्रतिभागी करा सकते हैं पंजीयन
अनूपपुर 18 दिसम्बर 2024
युवा उत्सव 2024 के जिला स्तरीय आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री इसरार मंसूरी, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन शहडोल डॉ. आर.आर. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर. आर्मो, एनएसएस के श्री पाण्डेय सहित खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला प्रशिक्षण श्री रामचंद्र यादव जैतहरी विकासखंड समन्वयक श्री दिनेश सिंह चंदेल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आयोजन के संबंध में उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन शहडोल डॉ. आर.आर. सिंह ने बताया कि भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देेशानुसार युवा उत्सव 2024 के कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माय भारत पोर्टल पर प्रतिभागी अपना ऑनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों का ऑनलाईन पंजीयन 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा। प्रतिभागी को जिले का निवासी होना अनिवार्य होगा। प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि युवा उत्सव के अंतर्गत जिला, संभाग व राज्य स्तरीय आयोजन होंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने माय भारत पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीयन कर इस अवसर का लाभ उठाने युवाओं से अपील की है। उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर को ही विज्ञान मेला एकल, समूह लोक नृत्य, समूह लोग गायन, कविता लेखन, कहानी लेखन, भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 24 दिसम्बर को जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन सूर्या होटल के सभागार में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आयोजन के संबंध में बैठक में विस्तार से जानकारी दी।