महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विद्यार्थी विज्ञान मंथन का राज्य स्तरीय कैंप राष्ट्रीय प्रद्योगिकी संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ मे संपन्न हुआ जिसमे प्रथम स्तर परीक्षा से चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया| बता दें कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन भारत की सबसे बड़ी प्रतिभा खोज परीक्षा है । जिसमे जूनियर समूह से क्रमशः प्रथम,द्वितीय, एवम तृतीय स्थान कक्षा 6 वीं से सारांश दुबे,ब्रिलियनट पब्लिक स्कूल बिलासपुर, शौर्य सरकार SAGES लिंगयाडीह, अधिरा शर्मा DPS दुर्ग
कक्षा 7 वीं से शिखर सिंग, DPS भिलाई, M रिथ्विक KV रायपुर, सत्यम श्रीगोपाल ब्राइट्न इंटरनेशनल स्कूल स्कूल रायपुर, कक्षा 8 वीं से प्रांजल मोहबे, KPS रायपुर, स्वर्णिम पाण्डे DPS NTPC कोरबा, अर्चिशा यदु ALLEN कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर,सीनियर समूह से क्रमशः प्रथम,द्वितीय, एवम तृतीय स्थान कक्षा 9 वीं से आदर्श ढाल ओ पी जिंदल स्कूल रायगढ़, रौनक साहू BPS बिलासपुर, तनिशा मिश्रा आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल बैकुंठ तिलदा, कक्षा 10 वीं से उसनिस हुई ALLEN कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, विशेष माल ALLEN कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर,निर्मल मिश्रा KPS रायपुर, कक्षा 11 वीं से वर्णिका यादव BSP सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग, मानवी चाफेकर ALLEN कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, समृधि पुरोहित ALLEN कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, से विद्यार्थी चयनित हुए
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अथिति डॉ. अमित पाण्डे वैज्ञानिक CGCOST, डॉ. सुधाकर पांडे ,डॉ.हरेंद्र बिकरोल डॉ. धनंजय पांडे, श्री अंकित राय एवम विद्यार्थी विज्ञान मंथन राज्य समन्यक श्री लखपति पटेल और श्री गौरव कुमार वर्मा के साथ श्री पंकज बांक, श्री अमुजूरी विश्वनाथ,श्री घनश्याम साहू श्री मितेश शर्मा, श्री अजय कुमार भोई विभिन्न विषयों के मूल्यांकन कर्ता एवम वोलेंटियर,राज्य के विभिन्न स्थानों से आये विद्यार्थी एवम अभिभावक कार्यक्रम मे उपस्थित रहे चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रमाण पत्र एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया चयनित विद्यार्थी नेशनल लेवल कैंप मे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे |कार्यक्रम संचालन डॉ. वारा प्रसाद कोला ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कुश कुमार नायक द्वारा किया गयाl
फोटो