बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल बुधवार को बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खटखटी में लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथाग्राम पंचायत खटखटी सरपंच श्रीमती पुष्पा मनोज नंद की अध्यक्षता एवं जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सरोजिनी जयनारायण पटेल की विशिष्ट आतिथ्य में ग्राम खटखटी को सामुदायिक शौचालय, घर घर नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी, पंचायत भवन, शासकीय प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष जैसे विकास कार्यों की सौगात मिली। इस दौरान विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि भाजपा शासन में विकास की गति तेज हो गई है। डबल इंजन सरकार के चलते राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, स्काउट गाइड संघ बसना अध्यक्ष शीत गुप्ता,जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल, बीआरसीसी बसना पूर्णानंद मिश्रा, कन्या शाला बसना प्राचार्य नरेन्द्र किशोर पण्डा, प्रधानपाठक ऋषिकेश साहू, भूकेल सरपंच सीडी बघेल, पूर्व सरपंच इश्हाक नन्हे, सेवानिवृत्त शिक्षक ईस्माइल खान, पत्रकार सुखदेव वैष्णव, खिरोद्र पुरोहित, गोवर्धन बीसी, शरद पुरोहित, यशवंत साहू, दिलीप सेठ, उपसरपंच पालकराम नायक, ललित पुरोहित, आशीष सुकदेव नंद, सुधाकर भोई, श्रीमती कल्याणी दुरबीन बारीक, श्रीमती राधा मनोज साहू, श्रीमती शबाना मुश्ताक खान, श्रीमती यशोदा भरत यादव, श्रीमती सरस्वती विशाल, श्रीमती जमना कसिया मुरचुलिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित थें।
फोटो