दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
नगर निगम जगदलपुर द्वारा सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर, 2024 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों के दौरान, नगर निगम जगदलपुर ने स्वच्छता पखवाड़ा, स्वच्छता दीदी उत्सव सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में नगर निगम जगदलपुर के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे निगम के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए ।इसके अलावा दलपत सागर में सफाई अभियान चलाया गया जिसमे महापौर श्रीमती सफिरा साहू, आयुक्त श्री निर्भय कुमार साहू, स्वच्छता एम्बेसडर, गणमान्य नागरिक एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान कलेक्टरेट कार्यालय परिसर के समीप स्वच्छता अभियान का आयोजन 12 दिसम्बर को किया गया जिसमे सफाई सभापति श्री नरसिंग राव, शिक्षा सभापति श्री योगेंद्र पांडे, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए ।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों में जागरूकता लाने हेतु दंतेश्वरी माता मंदिर के समीप नुक्कड़ नाटक का आयोजन 13 दिसम्बर को किया गया।
इसके अलावा 20 दिसम्बर को स्वच्छता दीदी उत्सव का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले दीदियो क़ो सम्मानित किया जाएगा।