महासमुंद जिले से मनीश कुर्रे का चयन राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप जम्मू के लिए।
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
37 वां सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 20 से 24 दिसंबर तक जम्मू में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के बालक एवं बालिका वर्ग की टीम आज रायपुर से रवाना हुई। छत्तीसगढ़ की टीम के गठन के लिए सलेक्शन ट्रायल 10 नवंबर को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सॉफ्टबॉल मैदान में आयोजित किया गया था। उक्त सलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जम्मू भेजा गया है। टीम के प्रशिक्षक सुनील राज, पी आशीष दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है। महासमुंद जिले में बालक वर्ग में मनीष कुमार कुर्रे पिता गोविंद प्रसाद कुर्रे कक्षा 8 वीं में स्वामी आत्मानंद विद्यालय तुमगांव का छात्र है। जो डॉ. सुनील भोई के मार्गदर्शन में खेल मैदान तुमगांव में सॉफ्टबॉल खेल का नियमित अभ्यास करता हैं। छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में चयन होने पर खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, राजेश चंद्राकर, के. के साहू, गौतम सिन्हा, धर्मेन्द्र यादव, विजय बांधे, शैलेंद्र सेन, पप्पु पटेल, हर्ष शर्मा, गजेंद्र साहू, डॉक्टर सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक भोरिंग, डोलेश होता व्यायाम शिक्षक, जगदीश धिवर, अभिषेक निर्मलकर, गौरव साहू, लिशान्शु साहू, आयुष निर्मलकर, राहुल धिवर, भावेश तारक, विनय यादव, पुष्पेंद्र यादव, पार्थ शर्मा, अभिषेक नेहरू, निवेश मन्नाडे, प्रीतम साहू, सेवन साहू, शुभांश शर्मा, अंकित साहू ने अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
फोटो