अनूपपुर 18 दिसंबर 2024
राजस्व महा-अभियान 3.0 अभियान के तहत कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले में राजस्व अमला मौके पर पहुंच कर तथा जिला प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे राजस्व शिविरों के माध्यम से लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती आदि संबंधी राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। जिसमें जनता के हित का पूरा ध्यान रखते हुए अभियान के माध्यम से उनकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिले में वर्तमान की स्थिति में नामांतरण के 824 प्रकरण, बंटवारे के 384 प्रकरण, नक्शे का बटाकंन के 50380 प्रकरण, आधार आरओआर खतरे की लिंकिंग के 17018 प्रकरण, फार्मर रजिस्ट्री 12534 प्रकरण तथा प्रधानमंत्री किसान पोर्टल में ई-केवाईसी 84834 प्रकरण तथा आरसीएमएस में 900 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। ग़ौरतलब है कि राजस्व महा-अभियान 3.0 अब 26 जनवरी 2025 तक चलेगा।
राजस्व महा-अभियान 3.0 में समग्र का आधार से ई केवाईसी, खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग ,फार्मर रजिस्ट्री का क्रियान्वयन , नशे का तरमीम , ग्रामों में बी-1 का वचन ,भूमि का सीमांकन, फौती नामांतरण के प्रकरणों का चिन्हांकन ,पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र कृषकों की ई-केवाईसी, नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करना ,राजस्व न्यायालय में समय सीमा पर लंबित प्रकरणों का निराकरण, आदि गतिविधियां संचालित की जा रही है। किसानो, ग्रामीणो तथा नागरिकों से अभियान का लाभ लेकर राजस्व संबंधी मामलो के निराकरण की अपील की गई है।