नगरीय क्षेत्रों में 22 शिविरों में प्राप्त हुए 190 आवेदन
अनूपपुर 18 दिसंबर 2024- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन में अनूपपुर जिले में प्रत्येक पात्र महिला, युवा, किसान और गरीब के कल्याण एवं विकास के लिये 11 दिसम्बर से 26 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार के 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
अभियान में जिले के शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका/नगर परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वेक्षण के लिए विशेष दलों का गठन किया गया है। इन दलों द्वारा घर-घर जाकर शासन की योजनाओं का लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों की पहचान कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। यह अभियान शासन के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए समर्पित है। इस अभियान का उद्देश्य जनकल्याण पर्व के माध्यम से समस्त योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को शासन की चिन्हित योजनाओं का लाभ देना है। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली द्वारा जिले में चल रहे अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सीएम हेल्पलाइन डेशबोर्ड पर भी मॉनीटरिंग की जा रही है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 18 दिसम्बर तक लगाए गए शिविरों की संख्या 22 है। इन शिविरों में 190 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 91 आवेदन पात्रता अनुसार स्वीकृत किए गए हैं। अस्वीकृत आवेदनों की संख्या 06 है। शेष बचे 93 लंबित आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है।