पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के समस्त विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 9 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के मध्य किया जा रहा है इस क्रम में सेक्टर पाटनदादर अन्तर्गत ग्राम लोहराकोट आंगनबाड़ी केंद्र में सुशासन के एक वर्ष के तहत मटका फोड़ कुर्सी दौड़ जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर विभिन्न खेलों में शामिल हुई कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागि एवं महतारी वंदन योजना से लाभान्वित 5 हितग्राहियों का श्रीफल देकर सम्मान किया गया साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद्मा डड़सेना द्वारा केंद्र में उपस्थित महतारी वंदन हितग्राहियों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने एवं 0-6 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने प्रेरित किया गया कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद किया इसके साथ ही अन्य महिलाओं ने अपने दैनिक छोटी छोटी जरूरतों और दवाई इत्यादि में राशि का उपयोग करने की बात कही तथा किसी ने खाता खुलवाकर योजना के तहत प्राप्त राशि को जमा करने की बात कही कार्यक्रम में ।
सेक्टर पाटनदादर सुपरवाइजर हरिप्रिया पटेल आंगनबाड़ी केंद्र लोहराकोट पद्मा डड़सेना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भोकलूडीह शुशीला ठाकुर ,ईश्वरी सिन्हा , शासकीय प्राथमिक विद्यालय लोहराकोट प्रधान पाठक जसप्रीत कौर सलूजा , अनिल कुमार भोई , स्वास्थ्य विभाग मोनिका बरिहा, संजय सतपथी कुर्सी दौड़ में प्रथम हेमलता डड़सेना ,ज्ञानिबाई
मटका फोड़ में भागवती नाग
सुनीता डड़सेना ,भगवती नाग , सिरमोती बरिहा , ज्ञानिबाई चौहान, हेमलता डड़सेना, खिरोदनी मेहेर, जयंती भोई, तारा कुर्रे , अलादिनी यादव, कस्तूरी यादव, फोटोबाई मिरी, सुरजमोती रात्रे, भगवती पटेल इंदुमती पटेल सुनीता बरिहा घायसेनो मेहेर, आदि उपस्थित रहे।
फोटो