भानुप्रतापपुर / खिलेश्वर नेताम –
प्रदेश के बेहद लोकप्रिय रैप सिंगर एप्पी राजा ने अपना नया छत्तीसगढ़ी सॉन्ग उगा रूगा 17 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीस कर दिया है। गीत के वीडियो की शूटिंग भानुप्रतापपुर में हुई। रिलीस के पश्चात यह गाना बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एवं इसकी वीडियो युवाओं में अधिक लोकप्रिय हो रही है। इस गीत में एप्पी राजा के साथ पायल जायसवाल ने मुख्य किरदार के रूप में अभिनय किया है जो कि रायपुर की रहवासी है। एप्पी राजा ने बताया अदाकारा पायल ने भी इस वीडियो में अपने किरदार के जरिए दर्शकों को खूब आकर्षित किया एवं सारे ही कलाकारों ने बखूबी अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस गीत को यूट्यूब के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर युवाओं द्वारा देखा व शेयर किया जा रहा है। एप्पी राजा के साथ अन्य कलाकारों में भीष्म, गोपाला, मोनू, सागर एवं क्रिएटिव एज क्रू के सदस्य शामिल रहे। वीडियोग्राफी का कार्य कोरबा के निवासी शिवम सेवन ने किया। एप्पी राजा ने बताया यह इस वर्ष का अंतिम गीत था एवं नए वर्ष में भी बैक टू बैक वे अपने दर्शकों के लिए नए गीत लेके आएंगे।