कोरबा सतनामी कल्याण समिति के तत्वाधान में सोभा यात्रा हर वर्ष निकाली जाती है जिसमे पूरे कोरबा जिला से लोग शामिल होते है
विगत कई सालों से युवा लोगो की पसंद सत्येन्द्र डहरिया एवम् टीम के अथक परिश्रम से सभी लोगो को एकता में पिरोकर सहमति बना कर यह आयोजन बहुत बड़ा होता गया जिसका नाम अब पूरे प्रदेश में होता है इस आयोजन में मुख्य रूप से विनोद डहरिया जी, युवा सतनामी जिला प्रमुख लक्ष्य चतुर्वेदी , सतनाम धर्म विकाश परिषद प्रमुख सब्बीर जांगड़े , सतनाम सेना प्रमुख अनिकेत पटले जी , कोहड़िया प्रमुख धर्मेंद्र आदिले जी ,पुरानी बस्ती आकाश अदिले, पम्प हाउस मनोज मनहर ,दर्री जोन प्रमुख नरेश कुर्रे , बालको नगर प्रमुख विनोद टंडन, सीतामणि रजत जी का विशेष सहयोग रहा ।
आप सभी सादर आमंत्रित है सोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए जगह जगह टीम का बैठक कर सभी को आमंत्रित करे । ग्रामीण एरिया के सभी लोग एवं सहरी छेत्र में आस पास को सूचना किया गया ।
इस बार सफेद ड्रेस एवम् झंडा से पूरा रैली को सजायेंगे ।जिसमें महिला का योगदान विशेष रूप से रहेगा ।