महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
लोकसभा की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर रायपुर से आरंग के रास्ते सरायपाली और बसना होते हुए संबलपुर तक रेल लाइन परियोजना की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को इस रेल लाइन के एलाइनमेंट और संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश देने की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने धमतरी-कांकेर बड़ी लाइन से जुड़े विषय को भी मंत्री के समक्ष रखा। सांसद श्रीमती चौधरी ने बताया कि रेल मंत्री ने डीपीआर की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान भी उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से मंत्री के समक्ष रखा था और रेल लाइन से जुड़ी कार्रवाई को शीघ्रता से पूरा करने का आग्रह किया था।
अक्टूबर माह में पूर्वी तट रेलवे मंडल की सांसद बैठक के दौरान, रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि श्रीमती चौधरी द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर रेल मंत्री ने डीपीआर प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके परिणामस्वरूप, अब यह सर्वे अपने अंतिम चरण में है।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि रायपुर से बसना, सरायपाली होते हुए संबलपुर तक रेल लाइन इस क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस रेल लाइन के माध्यम से न केवल लोग सुगमता और कम खर्च में यात्रा कर पाएंगे, बल्कि इस क्षेत्र का व्यापार, व्यवसाय और कृषि उद्योग भी अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ेगा।
फोटो