ट्रैक सी जी न्यूज़ जांजगीर चम्पा/गंगा प्रसाद मल्होत्रा
अकलतरा- सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति कोटमी सोनार के तत्वावधान में सम्भाग स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का 6 वाँ वर्ष 2024 आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 वी से 12 वी के 620 से भी अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी सोनार में प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला प्रशासन के गाइड लाइन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मुख्यातिथि विजेंद्र पाटले एडिशनल कलेक्टर मोहल्ला मानपुर,अतिविशिष्ट अतिथि सत्येंद्र बंजारे डिप्टी कलेक्टर कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजी आनंद प्रकाश मिरी विशिष्ट अतिथि अनिता देवी सब इंस्पेक्टर,संतकुमार मार्बल प्राचार्य अर्जुनी,एवन कुमार भारद्वाज अधिवक्ता,अश्वनी कांत ब्याख्यायता,भूपेंद्र कुमार मल्होत्रा, संरक्षक ,शैलेंद्र श्रीवास प्लाटून कमांडर,अमन सेनाही प्लाटून कमांडर,डॉ मोहन शेंडे, ,श्रीकांत रत्नाकर लोको पायलट,अतुल सिंह पटवारी,पंचराम मनहर,आशिक खान,अग्निवीर, जे पी पाटले उपस्थित रहे। वीरेंद्र कुमार बंजारे अध्यक्ष सतनाम शिक्षा ने बताया कि इस आयोजन में शिक्षकों व पर्यवेक्षक,कर्मचारियों, युवाओं, पलको का विशेष योगदान रहा,आयोजक टीम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर प्रतिभा सम्मान शील से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थानशिवम प्रथम,इनाम 10000हजार,द्वितीय स्थान शारदा भारद्वाज 11 वी , 7000 हजारपूजा श्रीवास तृतीय, 5000 हजार रुपये,सभी उच्चतर,मा, शाला,पोंडी दलहा ने प्राप्त किया ।साथ ही 40 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार ,सामान्य ज्ञान बुक,पेन,व प्रशस्ती पत्र प्रादान किये गए भविष्य की नींव मजबूती हो,प्रतियोगिता की परीक्षा में सीखने,समझने,व सरल से कठिन की जाने का मार्ग सरल व सुलभ हो,,जिससे बच्चों में स्वयं से प्रेरित होकर जीवन मे सफलता को प्राप्त करे,मुख्यातिथि विजेंद्र पाटले एडिशनल कलेक्टर ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का मकसद, प्रतिभागियों को सामान्य ज्ञान के साथ-साथ व्यापक ज्ञान देना होता है.इन प्रतियोगिताओं से छात्रों में जिज्ञासा बढ़ती है और वे लगातार सीखने के लिए प्रेरित होते हैं.इन प्रतियोगिताओं से छात्रों में टीम भावना और सहयोगी कौशल विकसित होता है.।इन प्रतियोगिताओं से छात्रों में आलोचनात्मक सोच विकसित होती है.इन प्रतियोगिताओं से छात्रों में कक्षा के बाहर सीखने की प्रवृत्ति विकसित होती है.सामान्य ज्ञान, सरकारी परीक्षाओं में सफल होने में मदद करता है. सत्येंद्र बंजारे डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि सामान्य ज्ञान, व्यक्ति के बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाता है. सामान्य ज्ञान, सार्वजनिक बोलने की क्षमता को बढ़ाता है।अतिथियों ने विचार रखा।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अध्यक्षता इंजी आनंद प्रकाश मिरी ने अतिथियों का आभार प्रकट कर विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य का शुभकामनाएं दीं।द्वारा बहुत ही सारगर्भित चर्चा किया ,प्रेरित किया,आयोजक टीम के उलेखनीय कार्य के लिए संत कुमार बाजपेयी, महासचिव दिलविजय रॉय सचिव गंगा प्रसाद मल्होत्रा कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार मल्होत्रा युवा उपाध्यक्ष, को शील्ड नारियल देकर सम्मानित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में पन्थी नृत्य को प्रथम 1500 रुबालिका नृत्य में दुतीय,1000 रु अर्जुनीबालिका नृत्य तृतीय 700 रु कोटमी सोनार प्रोत्साहित किया गया ।कार्यक्रम के सफल शानदार मंच संचालन अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बंजारे द्वारा किया गया आयोजक टीम सहयोग कर्ताओं ने संत कुमार बाजपेयी, दिलविजय रॉय, किरण बघेल,गंगा मल्होत्रा, राजेश मल्होत्रा,डॉ ललित लहरे, प्रदीप रॉयल,प्रदीप रात्रे,प्रफुल्ल पाटले, दीपेश मिरी, त्रिलोकी टंडन ,गुड्डन मल्होत्रा ,मनमोहन टंडन,लक्की लव,प्रमोद रॉयल, शुभम बघेल,सूरज सांडे,हेमंत कुमार इत्यादि ने योगदान दिया ।