बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन पर 16 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक भारत की भविष्य के नींव के रूप में बच्चों को सम्मानित करने समर्पित एक राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में वीर बाल दिवस का आयोजन के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग को किया गया है कि जिले में संचालित बाल देखरेख संस्था जिला प्रशासन द्वारा संचालित बालिका गृह एवं टुमारोज फाउंडेशन बालक बाल गृह बीजापुर में किया जाये।
सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन संस्थाओं में किया जावेगा यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा दिमागों को पोषित करने रचनात्कता को बढ़ावा देने और उन्हे विकसित भारत के दृष्टि कोण में योगदान देने के लिए प्रेरित करने जोर देता है। वीरता को बच्चों द्वारा दयालुता और साहस के कार्य के रूप में पुर्नपरिभाषित करना है।