पंथी नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।
सक्ति/जैजैपुर/ट्रैक सीजी अवधेश टंडन।
नगर पंचायत जैजैपुर में विगत वर्ष के भांति(शानदार 13 वें वर्ष)भी सतनामी अधिकारी/कर्मचारी संघ के तत्वाधान में संत शिरोमणी परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती एवं भव्य सतनाम संदेश यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आज 18 दिसम्बर 2024 दिन बुधवार को रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी. पी. भारद्वाज जी ( जिला पंचायत सीईओ सक्ति) एवं अति विशिष्ट अतिथि श्री किशोर बंजारे (जिला खनिज अधिकारी सक्ति) होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह रॉय(अध्यक्ष सतनामी अधिकारी कर्मचारी संघ जैजैपुर के द्वारा किया जाना है तो वही विशिष्ट अतिथिगण के तौर पर सी. के. आदिले (सीईओ डभरा) डॉ.यू.एस. बंजारे (प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर) भूपेंद्र जांगड़े (वाणिज्य कर अधिकारी सक्ति) जयप्रकाश रात्रे (जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र नोडल अधिकारी सक्ति) सत्येंद्र घृतलहरे (बीएसएनएल नोडल अधिकारी सक्ति) योगेंद्र बंजारे ( सहायक संचालक हाथकरधा) आलोकनाथ मंगलम ( चिकित्सा विशेषज्ञ जिला अस्पताल जांजगीर) शशि प्रभा बंजारे (स्त्री रोग विशेषज्ञ सीएचसी जैजैपुर) हेमंत खूंटे (चिकित्सा अधिकारी शिवरीनारायण) सतीश भार्गव (जेल अधीक्षक) जितेंद्र कोसले (थाना प्रभारी) आदि सभी के उपस्थितियों में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
आयोजित कार्यक्रम की समय सारणी:-
प्रातः सुबह 9 बजे जय स्तंभ सतनाम भवन तुषार रोड़ जैजैपुर में पूजा अर्चना के साथ ध्वजा रोहण कर 10 बजे भव्य सतनाम संदेश पैदल यात्रा एवं पंथी नृत्य के साथ नगर भ्रमण किया जायेगा तथा दोपहर 01: बजे दशहरा मैदान जैजैपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम के इसी कड़ी में शाम 04 बजे सम्मान समारोह के बाद कार्यक्रम का समापन होना है।