पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विगत कई वर्षों से अधूरे पड़े वन दुर्गा जलाशय को पूर्ण कराने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। ग्राम भतकुन्दा समेत आसपास के 10-12 गांवों के किसानों का कहना है कि यदि इस जलाशय का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाए तो 283 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई संभव हो सकेगी। इससे न केवल जल स्तर में वृद्धि होगी बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
ग्रामीणों का यह भी मानना है कि ग्राम भतकुन्दा में स्थित माता वन दुर्गा मंदिर पर्यटन के लिहाज से एक पिकनिक स्थल और दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय विकास को गति मिलेगी।
ग्रामवासियों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर महासमुन्द को ज्ञापन सौंपा है तथा विशेष कृपा कर जलाशय को पूर्ण कराने की मांग की है। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) पिथौरा और जल संसाधन विभाग को भी भेजी गई है।
ग्रामीणों ने कहा कि अपूर्ण वन दुर्गा जलाशय वर्षों से उपेक्षा का शिकार है, जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब प्रशासन से उम्मीद है कि इस मांग पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान जय प्रकाश मिरी अधिवक्ता, लखन पटेल, शाखा राम पटेल, राजकुमार पटेल, दुर्पत पटेल , डिग्री लाल भोई उपस्थित थे।
फोटो