पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के समस्त विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 9 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के मध्य किया जाना है। इसी क्रम में मुढ़ीपार सेक्टर के ग्राम पंचायत छिबर्रा आंगनबाड़ी केन्द्र छिबर्रा में “सुशासन के एक वर्ष” के तहत मटका फोड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने खुश होकर विभिन्न खेलों में शामिल हुई।
कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागी एवं महतारी वंदन योजना से लाभान्वित 5 हितग्राहियों का श्रीफल देकर सम्मान किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशोदा निर्मलकर द्वारा केंद्र में उपस्थित महतारी वंदन हितग्राहियों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने एवं 0-6 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महतारी वंदन योजना लाभान्वित महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद किया। इसके साथ ही अन्य महिलाओं ने अपने दैनिक छोटी छोटी जरूरतों और दवाई इत्यादि में राशि का उपयोग करने की बात कही, तो कोई खाता खुलवाकर योजना के तहत प्राप्त राशि को जमा करने की बात बताई।
कार्यक्रम में नेहा सेन, मीना सिन्हा, देवकी वर्मा, पुनबाई निर्मलकर, दुकलहिन यादव, सोहागा यादव, फुलेश्वरी यादव, झनक बाई यादव, यशोदा निर्मलकर, निशा नंद, प्रेमा ठाकुर, ममता देवदास सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।
फोटो