
तीस हज़ार से ज़्यादा सतनामी समाज का शोभायात्रा- सत्येंद्र डहरिया कोरबा सतनाम कल्याण समिति के सह सचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र डहरिया ने बताया की इस बार रैली में सतनामी समाज के ३० हज़ार लोग से ज़्यदा लोगो के साथ रैली निकालेंगे जिसमे इस बार महिलाओं की विशेष सहभागिता होगी समाज के युवा वर्ग को सफल रैली के लिए दायित्व दिया गया है आप सभी इस आयोजन में ज़रूर आए जय सतनाम । रैली में बालको एरिया से विनोद टंडन, दर्री जोन से नरेश कुर्रे एवं कोरबा से मनहरे उरगा से कमलेश भाई एवं ग्रामीण एरिया से दीपक पाटले भाई मोर्चा संभालेंगे । जय सतनाम । जिसमे १७ को रैली शोभायात्रा दोपहर २ बजे सीतामणी से सतनाम भवन पहुंचेगा बीच में बहुत सारे स्वागत कार्यक्रम और महा आरती होगी । १८ को मुख्यमंत्री जी का आगमन होना है तथा १९ को जयंती का समापन होगा । सभी लोगो से अपील है की जयंती में शामिल हो और बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद जरूर ले । एक ही नारा एक ही नाम जय सतनाम जय सतनाम ।