शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–सूरजपुर जिले के जरही नगर पंचायत के जरही बस्ती में किसान ने अपने धान की मिजाई कर घर के बाहर पैरावट को रखी हुई थी। प्रतिदिन जरूरत के हिसाब से पशुओं को खिलाने के लिए लाता था। सोमवार को सुबह 11:00 बजे के लगभग पैरा के पास दो अज्ञात युवकों ने सिगरेट पीते देखा गया था इसके कुछ देर बाद लगभग 11.15 बजे को आसपास के लोगों ने पैरावट में आग लगने की जानकारी किसान को दी। जिस पर तत्काल घर के सदस्य एवं आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया परंतु आग पर काबू नहीं पाया गया और देखते ही देखते रखे आधे पैरावट जल गई।और एस ई सी एल की फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग लगने की सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौक़े पर पहुँच गई और आग पर क़ाबू पाया गया था ।विदित हो कि जिस मोहल्ले में पैरावट रखी गई थी उसके चारों तरफ लोग निवास रत हैं।
आग घरों तक पहुंचती तो बड़ी घटना भी हो जाती। पैरावट में आग लगने का कारण अज्ञात लोगों को बताया जा रहा है। पैरावट को बुझाने के प्रयास में फायर ब्रिगेड के जवान संजीत कुमार,शिवराम सिंह,अशोक गुप्ता एवं क्षेत्र के युवा शशी रंजन सिंह,गौरव गौतम (साहिल ),बिट्टू सिंह ,जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के नगर वासी उपस्थित रहे ।