महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
पचरी में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी स्व. श्री देवेंद्र डडसेना जी स्मृति और शिव शक्ति दल पचरी के तत्वाधान में आयोजित किया गया। एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को मिडिल स्कूल कबड्डी मैदान में समापन किया गया । समापन अवसर पर विशेष अतिथि श्री शम्मी सलूजा जी, श्री सीटू सलुजा जी ( उपसरपंच झलप) , अध्यक्षता श्री मति हेमलता डडसेना ( सरपंच पचरी ) , संरक्षक श्री देवकुमार टंडन ( पूर्व सरपंच पचरी ) , किशन कोसारिया ( सरपंच झलप) , अतुल चंद्राकार जी, इन सभी अतिथियों मुख्य रूप से शिरकत की। प्रथम इनाम 5001रु. द्वितीय इनाम 4001रु. तृतीय इमान 3001रु., चतुर्थ इनाम 2001रु.। जिसमें विजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया, श्री मति हेमलता डडसेना के द्वारा प्रथम इनाम कबड्डी दल डोकरपाली 5001, शम्मी सलूजा और सीटू सलुजा के द्वारा दूसरा इनाम कबड्डी दल पठारीमुड़ा 4001, देवकुमार टंडन और रेवाराम कुर्रे के द्वारा तीसरा इनाम कबड्डी दल कसीबाहरा 3001, होमेश्वर साहु के द्वारा चौथा इनाम कबड्डी दल पाटनदादर 2001 इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हेमलाला सोनवानी, प्रदीप दिवान, होमेश्वर साहू, अर्जुन निषाद, मिथलेश डडसेना, मोती राम यादव, राजेश लहरे, परमानंद ध्रुव, ( प्रमुख दर्शक के रूप सुकालु यादव) , विजय मारकंडे, आदि थे।
फोटो