शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनगरा के सरस ताल में रविवार कि रात हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा शव को अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर रखकर मुआवजे एवं नौकरी की मांग को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग की लापरवाही और विद्युत विभाग के कारण ग्रामीण की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोनगरा के सरस ताल निवासी फूल साय राजवाड़े उम्र लगभग 49 साल को बीती रात घर के समीप ही हाथियों ने कुचलकर मार डाला परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक खाना खाकर बाहर निकल ही रहा था कि अंधेरा होने के कारण हाथियों से मृतक का सामना हो गया अंधेरे में वह देख ही नहीं पाया कि हाथी यहां पर आ चुके हैं और हाथियों ने वही उसे कुचल कर मार डाला। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया की हाथी आने की सूचना भी उन्हें नहीं दी गई थी जिस कारण से यह घटना घटित हुई। सोमवार की सुबह लगभग 11 से लगभग 2 घंटे तक अंबिकापुर बनारस मार्ग को ग्रामीणों द्वारा जाम रखा गया शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों द्वारा नौकरी और मुआवजे की मांग की जाने लगी वहीं विद्युत विभाग सहित वन विभाग के कर्मचारियों पर कई आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जिसमें विद्युत विभाग द्वारा हाथी के आने के बाद लाइट काट देने की बात कही गई वहीं वन विभाग के द्वारा हाथियों की लोकेशन व पहुंचने की जानकारी नहीं देने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई गई नायब तहसीलदार सरिता राजवाड़े एवं पुलिस प्रशासन भटगांव के समझाइश एवं आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क से हटाया और आवागमन प्रारंभ हो सका।
वन विभाग पर लगा लापरवाही सहित कई आरोप
ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के आने की जानकारी उन्हें नहीं थी ना ही किसी प्रकार की मुनादी कराई गई थी जिस कारण यह घटना घटित हुई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि घटना घटित होने के बाद वन विभाग के लोग रात को ही शव को बिना परिजनों को जानकारी दिए पिकअप वाहन में उठाकर ले जाने की तैयारी में थे जिसका विरोध परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा किया गया।
हाथियों के आने पर लाइट काट दी जाती है
ग्रामीणों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि हाथियों के गाँव में पहुंचने के बाद विद्युत विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है और अन्य जगहों पर बिजली रहती है जिस कारण पूरे गांव में अंधेरा छाया रहता है और विद्युत विभाग के लोग बिजली काट कर नदारद रहते हैं विद्युत विभाग के कर्मचारियों को प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित करने की मांग को लेकर भी ग्रामीण डटे रहे इसके बाद सूरजपुर से विद्युत विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें भी घेर लिया। विद्युत विभाग हाथी प्रभावित क्षेत्र में बिजली काटने का आदेश ऊपर से है कह कर अपनी बात रखते रहे वहीं ग्रामीण सवाल पूछते रहे कि यदि हाथी आने पर विद्युत काट दिया जाएगा तो अंधेरे में ग्रामीण हाथियों से कैसे बचेंगे।
पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह का आरोप
वहीं पूर्व विधायक एवं मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस शासन में ग्रामीणों तक हाथियों की सूचना पहुंचाने वाले तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुके है, अच्छी खासी राशि सूचना तंत्र पर विभाग द्वारा खर्च किया जाता है लेकिन उसका किसी प्रकार का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है और हाथियों के पहुंचने की जानकारी के अभाव में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।