राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात के साबरकांठा जिले के इडर शहर में के.एम.पटेल विद्यामंदिर के प्राचार्य किरणकुमार जे. पटेल के मार्गदर्शन में विद्यालय की अध्यापिका बहन वीणाबेन गढवी, रक्षाबेन पटेल एवं जयश्रीबेन प्रजापति ने दिनांक 14/12/24 शनिवार को के एम पटेल विद्या मंदिर, के आर्थिक रूप से सक्षम बच्चों के छोटे स्वेटर एकत्रित किए, शनिवार को ईडर स्टेशन प्राथमिक विद्यालय क्रमांक- 3 में स्वेटर वितरित किये गये। वहां पढ़ने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब मजदूर वर्ग के बच्चों को वितरित किया गया। जब गरीब बच्चों को स्वेटर मिले तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। ईडर स्टेशन स्कूल के समस्त स्टाफ के सहयोग से स्वेटर वितरण कार्यक्रम सफल रहा। स्कूल के प्रिंसिपल किरणकुमार जे. पटेल और संचालक मंडल वीनाबेन डी. गढ़वी और जयश्रीबेन ने प्रजापति को बहुत-बहुत बधाई दी.