मस्तूरी। विनोद बघेल/ ट्रैक सीजी-
मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत आने वाली बहु चर्चित पंचायत हरदी(गोबरी) जो अपने कार्यों व महापुरुषों के संघर्ष और संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है वैसे ही ग्राम गोबरी के सरपंच इंजी.दीपक बंजारे ने अपने ग्राम वासियों के सहयोग से प्रशासनिक अधिकारियों का अमला अपने गांव में विभिन्न महापुरुषों के प्रतिमा अनावरण कर गांव से 41 लोग शासकीय पदो में चयनित होकर सेवा दे रहे सभी कर्मचारी अधिकारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर रायपुर के संभागीय कमिश्नर श्री महादेव कावरे जी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का अध्यक्षता बिलासपुर जिले का अपर कलेक्टर श्री आर. ए. कुरुवंशी रहे यह कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिकांश प्रशानिक अधिकारी अपर कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी रा. मस्तूरी डिप्टी कलेक्टर डीपीओ 4 तहसीलदारों के साथ अन्य शासकीय कर्मचारियों का गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुई जिसमें कमिश्नर महादेव कावरे ने अपने संबोधन में कहा “अप्प दीपों भव:” मतलब अपना दीपक स्वयं बनो राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री अकत राम सिन्हा के ज्ञान दीप से यह गांव प्रज्वलित हुआ छोटे से गांव से 41 व्यक्ति आज शासकीय पदों पर देश के कई स्थानों में अपनी सेवा दे रहे है व कुछ सेवानिवृत हो चुके है उन लोगो को कमिश्नर के हाथों मोमेंटो से सम्मानित करवाया यहां का सरपंच दीपक बंजारे एक इंजीनियर है सुदूर ग्रामीण आदिवासी बाहुल्य इलाका है अपना विकास स्वयं करे मुख्य अतिथि श्री महादेव कावरे ने ग्राम वासियों अतिथियों एवं कर्मचारियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया और ग्राम पंचायत के इस कार्यक्राल का अंतिम विदाई कार्यक्रम था जो पंचायत के सरपंच इंजी.दीपक बंजारे व पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने सभी ग्राम वासियों के तरफ से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह मोमेंटो भेंट किया साथ साथ अपने गांव के गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम को सफल और अपने पांच साल को सफल बनाने में सभी ग्राम वासियों का आभार प्रगट कर भावुक हुए गांव और समाज के प्रमुखों को सरपंच द्वारा साल देकर आशीर्वाद लेते हुए अपने कार्यकाल में कही किसी प्रकार की चूक हुई होगी उनके लिए क्षमा मांगते हुए सभी का आशीर्वाद रूपी अंतिम विदाई लिए और कहा हम कल पद में नहीं भी रहेंगे फिर भी ग्रामीण विकास में सदैव तत्पर रहेंगे इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत sdm मस्तूरी प्रवेश पैकरा, तहसीलदार पूनम कन्नौजे नायाब तहसीलदार अप्रतिम पांडे तहसीलदार राजकुमार मरावी एसडीओ अमित बंजारे मुख्य कार्यपालन अधिकारी मस्तूरी जे आर भगत डीपीओ जितेंद्र पाटले थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण टंडन एस एन गुप्ता अध्यक्ष पेंशनर संघ मस्तूरी अकत राम सिन्हा शिक्षक मनु कुर्रे के साथ क्षेत्रीय स्कूल समन्वयक क्षेत्रीय समाज प्रमुखों हेतराम डांडे कोकड़ी सरपंच हरीश सोनवानी,रामेश्वर जांगड़े समस्त ग्राम वासियों के साथ जागृति जत्था के गायक डॉ रोहित डहरिया की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ l