जांजगीर चांपा जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक व नेता प्रतिपक्ष माननीय डॉक्टर चरण दास महंत के जन्मदिन पर आदिवासी नेत्री निर्विरोध जनपद सदस्य श्रीमती गंगोत्री राजेंद्र कंवर सभापति सहकारिता व उद्योग जनपद पंचायत बलौदा जिला महामंत्री महिला कांग्रेस के अगुवाई में। 13 दिसंबर 2024 शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय चारपारा बलौदा में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त स्कूली बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों व वरिष्ठ नागरिकों को स्वादिष्ट पकवान, खीर, पुड़ी, केक, बिस्किट, चॉकलेट, मिठाई व फल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी नेता श्री राजेंद्र कंवर ने कहा कि न्योता भोज का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास है।
भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि व सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। प्रधान पाठक लक्ष्मी प्रसाद देवांगन ने शाला परिवार और सभी बच्चों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर आदिवासी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी श्री राजेंद्र कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष किसान कांग्रेस श्री रामविचार कश्यप, सरपंच प्रतिनिधि श्री रामनिवास कश्यप, प्रधान पाठक श्री लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, संकुल समन्वयक पुनीत दास महंत, किसान कांग्रेस मनोज कुमार कश्यप, राजेंद्र थवाईत, शैलेंद्र कुमार कश्यप, डॉक्टर विजय कुमार पटेल, शिव कुमार बिंझवार, मंगल सिंह कंवर, अनुराग सिंह, जयप्रकाश धीरही, गणेश कुर्रे, रवि शंकर विश्वकर्मा, नरेश गुरुद्वान, मनोज घृतलहरे, राजेंद्र तिवारी, सुरेश महंत, सुप्रिया महिलांगे, रामसिंह कंवर लक्ष्मण कंवर, बीएड प्रशिक्षणार्थी श्रद्धा आरमोर, नेहा चंदेल, पायल चंद्राकर, निशा गोस्वामी, मालती पटेल, प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर माननीय डॉक्टर चरण दास महंत को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित किया।