राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद गांधीनगर , प्रारित प्रमुखस्वामी लोक-विज्ञानकेंद्र बडोली, साबरकांठा द्वारा 13 एवं 14 दिसम्बर 2024 को जे.पी.ए.शाह हाईस्कूल में विश्व ऊर्जा दिवस का भव्य आयोजित किया गया। इस विश्व ऊर्जा दिवस के भाग के रूप में 13 दिसंबर को एक लोकप्रिय व्याख्यान और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इसमें कई बच्चों ने भाग लिया. और 14 दिसंबर को चोरीवाड में एक ऊर्जा रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक और मित्र और 150 से 200 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरी रैली चोरिवाड स्कूल परिसर से लेकर गांव के हर स्थान तक निकाली गई और बच्चों ने जोरदार नारों के साथ ग्रामीणों और आम जनता को ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया।ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम विजेता (मंसूरी सना. एम.), द्वितीय विजेता (वासवा दृष्टि.एस.) एवं तृतीय विजेता (राठौड़ आशा. एम.) को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान विश्व ऊर्जा दिवस पर चोरिवाड हाई स्कूल के प्राचार्य जीतूभाई नायक एवं समस्त स्टाफ मित्रों के सहयोग से विश्व ऊर्जा दिवस मनाया गया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन संवाहक दीपकभाई पटेल और विज्ञान संचारक अनिल पंचाल द्वारा समर्थन और सहयोग किया गया।