सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य प्राप्ति हेतु कुशल एवं ज्ञानी युवाओं की आवश्यकता है अतः अधिक से अधिक युवाओं को उच्च शिक्षा मे अध्यापन कराना होगा वर्तमान में प्रदेश की सकल नामांकन अनुपात वर्तमान में 19.6प्रतिशत है, उसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 2035 तक 50 प्रतिशत करना है। वर्तमान में विद्यार्थियों का नामांकन औसतन 71-74 प्रतिशत एवं सुदूर अंचल के महाविद्यालयों में 30-40 प्रतिशत दर्ज हो रहा है तथा संचालित पाठ्यक्रमों, की जानकारी/जागरूकता के अभाव से शत-प्रतिशत नामांकन दर्ज नहीं हाे पा रहा है। अतः स्वीकृत सीट संख्या के विरूद्ध शत-प्रतिशत नामांकन दर्ज हेतु पाेषक-विद्यालय संपर्क अभियान“ डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा द्वारा प्राचार्य प्रो.(डॉ) के.के.तिवारी के दिशा निर्देश में सहायक प्राध्यापक द्वय गजानंद नायक एवं रमेश पटेल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलेंडा, तोरेसिंघा, भूथीया, कुसमीशरार, किसडी,केना, मल्दामॉल,टेमरी और बलौदा में जागरूकता हेतु कार्यशाला रखी गई।इस अवसर पर प्राध्यापकों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 उच्च शिक्षा के परिपेक्ष्य में विस्तार से जैसे मल्टीडिसिप्लिनरी कांसेप्ट, डी एस सी, जेनेरिक इलेक्टिव,स्किल एन्हांसमेंट,वैल्यू एडेड,एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स,क्रेडिट सिस्टम, असाइनमेंट,एबीसी आई डी,सेमेस्टर प्रणाली, सतत् मूल्यांकन परीक्षा आदि को विस्तार से बतलाते हुए महाविद्यालय के विविध गतिविधियों एन एस एस,रेडक्रॉस, रेड रिबन,कैरियर गाईडेंस एवं प्लेसमेंट सेल,एंटी रैगिंग सेल,जेंडर इक्विटी सेल,पुस्तकालय,प्रयोगशाला, पुस्तकालय,क्रीड़ा एवं जिम, फेयर वेल, वेलकम, एनुअल फंक्शन आदि की सुविधाओं व गतिविधियों से परिचित करा कर उन्हें उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहन दिया गया साथ उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों को भी समझाया गया। उक्त अभियान में सभी प्राचार्य गण अभिमन्यु षड़ंगी ,नेहरू लाल भोई, डॉ अनिल प्रधान,महेश दास,विमल साहू,राजेंद्र कुमार भोई,मोहित लाल नायक,हेमंत कुमार बाघ, सरधाराम सिदार तथा पोषक शाला के सभी व्याख्याता गण का अभियान में पूर्ण सहयोग रहा । प्राचार्य तिवारी जी ने बताया कि 12वीं की परीक्षा समाप्ति उपरान्त एवं परिणाम घाेषणा से पूर्व अर्द्धदिवसीय कार्यशाला
आयोजन किया जाएगा जहां पर 12वीं के विद्यार्थियों के पालकों/अभिभावकाें काे
आमंत्रित कर महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधा, प्रवेश प्रक्रिया, शासन द्वारा प्रदत्त
छात्रवृति एवं अन्य लाभकारी योजनाए आदि से अवगत कराया जावेगा। उक्त अभियान में प्राध्यापक गण अनिता पटेल,कमला दीवान,किरण कुमारी,जितेंद्र पटेल , एंजेला लकड़ा,रश्मि निबरगिया माधुरी प्रधान तथा रितुराज भोई का पूर्ण सहयोग रहा।
फोटो
फूटी