भानुप्रतापपुर ट्रैक सीजी:- भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले 52 पंचायतों के सरपंचों ने आरईएस के एसडीओ के कार्यप्रणाली और पैसों की मांग किए जाने से व्यथित है ,जनपद सदस्यों सहित पंचायतों के सरपंच शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत निर्माण कार्यों में व्यवधान सहित जनप्रतिनिधियों का अपमान किए जाने की बातों को लेकर आरईएस में पदस्थ एसडीओ को हटाने की मांग की है ,जिसके लेकर एक सप्ताह पूर्व पहले ही जिला कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंप कर अपनी बातों को रखा था , सरपंच सहित जनप्रतिनियों का कहना है कि अधिकारी द्वारा जाति सूचक शब्दों से अपमानित करना आम बात है। इन्हीं बातों को लेकर आज ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने जनपद कार्यालय के सामने सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन कर तत्काल एसडीओ को दो दिवस के भीतर हटाने की मांग की है, जिसका समर्थन पंचायतों में पदस्थ सचिवों ने किया है ।
RES के एसडीओ को हटाने सरपंच, सचिव संघ ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन ।
Related Posts
Add A Comment