महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई महासमुंद के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष श्री दिनेश नायक जी की अगुवाई में महासमुंद जिले में प्रधान पाठक प्राथमिक संवर्ग के रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों की शीघ्र पदोन्नति की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के साथ भेंट वार्ता की। जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के बैठक में व्यस्त होने के कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में सहायक संचालक द्वय श्री सतीश नायर एवं श्री नंदकुमार सिन्हा जी को ज्ञापन सौंपकर अपनी आवाज बुलंद की। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी महासमुंद जिले में प्रधान पाठक प्राथमिक संवर्ग की शेष रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन महासमुंद के द्वारा लगातार मांग की जा रही है एवं इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के साथ अलग-अलग दौर की तीन भेंट वार्ता पूर्व में हो चुकी है। हर बार शीघ्र पदोन्नति किए जाने का आश्वासन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त होते रहा है किंतु आज पर्यन्त कोई भी परिणाम मूलक प्रयास विभाग की ओर से होता हुआ प्रतीत नहीं हुआ जिससे समस्त शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। पूर्व में हुई भेंट वार्ता के अनुसार दीपावली अवकाश के पश्चात शिक्षकों की पदोन्नति की बात जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने कही थी किंतु उनका आश्वासन कोरा ही साबित हुआ। जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार नायक जी ने इस बार अधिकारियों को दो टूक कहा है कि प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र ही एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ की जानी चाहिए अन्यथा की स्थिति में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद की होगी एवं इस संदर्भ की सूचना श्रीमान जिलाधीश महासमुंद को भी दी जा चुकी है। इस बार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के ठोस आश्वासन के कारण पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों में आस जगी है चूंकि निकटवर्ती जिलों में अलग-अलग समय में लगातार पदोन्नति सूची जारी की जा रही है इसीलिए शिक्षक संगठन भी लगातार महासमुंद जिले में प्रधान पाठक प्राथमिक संवर्ग के पद पर पदोन्नति की मांग करते आ रहे हैं ताकि पदोन्नति की पात्रता रखने वाले सहायक शिक्षकों को लाभ हो सके। आज के इस प्रतिनिधि मंडल में जिला सचिव दुर्वासा गोस्वामी, बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बघेल जिला उपाध्यक्ष फारूक मोहम्मद, अभिषेक घाटगे, सौरभ गुप्ता, ठाकुर प्रसाद साहू, रज्जू लाल ध्रुव, चंद्रहास मोंगरे, अखिलेश चंद्राकर, खोमन साहू एवं नंदकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन सदस्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी जिलाध्यक्ष दिनेश नायक जी के द्वारा दी गई।
Photo