बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज) – नगर के क़ृषि उपज मंडी मे पंच कुण्डिय रुद्र महायज्ञ एवं भागवत गीता सप्ताह ज्ञान यज्ञ मे गुरुवार को विधायक दीपेश साहू संध्या आरती में शामिल हुए, इस अवसर पर विधायक द्वारा मंच पर पहुंचकर श्रीमद्भागवत पुराण की पूजन किया एवं कथावाचक दंडी स्वामी ब्राम्हचारी ज्योतिर्मायानन्द जी महाराज को पुष्प हार पहनाया और आशीर्वाद प्राप्त किया क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि एवं मंगलकामना हेतु प्रार्थना किया l इसके बाद उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया। इस दौरान पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, विकाश तम्बोली ,राजू देवांगन, रेवा राम निषाद, युगल देवांगन, नरेश साहू ,ओमकार साहू, रोशन दत्ता, डॉ भुनेश्वर साहू, राजीव तम्बोली, नीतू कोठारी पार्षद, सावित्री रजक, पिंकी गुप्ता, मीनू पटेल, ममता साहू, सहित नगरवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l
Related Posts
Add A Comment