महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद की रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर में जिला चिकित्सालय महासमुंद से श्री अवधेश कुमार यादव सहायक नोडल अधिकारी और अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, के निर्देशन में श्री टाकेशेश्वर सिंह, श्रीमती मिलन भदोरिया नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा शिविर में 104 लोगों का नेत्र जाँच किया गया जिसमें ग्राम वासी , प्राथमिक शाला के बच्चे एवं स्वयंसेवक शामिल थे।
शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक आदरणीय श्री एल. एस गजपाल पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, प्रोफेसर संजय कुमार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, जिला संगठक डॉक्टर मालती तिवारी , कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय से शिविर में उपस्थित हुए समन्वयक एलएस गजपाल ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को अभाव में भी कुछ अच्छा करने और समाज के लिए सेवा भावना रखने को राष्ट्रीय सेवा योजना लगातार तत्पर रहता है। इस पर उन्हें जानकारी प्रदान की साथी प्रोफ़ेसर संजय कुमार ने शिविर के लिए स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा एवं विज्ञान आश्रम कसेकेरा से एस्ट्रोनॉमी विशेषज्ञ सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री विश्वास मेश्राम द्वारा व्याख्यान एवं टेलीस्कोप द्वारा चंद्रमा, क्रेटर,शुक्र, बृहस्पति ग्रह को दिखाया गया। साथ ही उन्होंने पीपीटी के माध्यम से सौरमंडल की जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय महासमुंद के भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पटेल सहायक अध्यापक श्री जगदीश खटकर, विभागाध्यक्ष डॉक्टर की स्वेतलाना नागल, सहायक प्राध्यापक श्री अरविंद साहू श्री ओंकार साहू ,श्रीमती कविता गहिर, सुश्री वंदना यादव , सहायक अध्यापक ह्यूमा लिली दीवान शासकीय महाविद्यालय चिरको एवं ग्रामवासी और स्वयंसेवक उपस्थित थे।
फोटो