बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
डीआरजी, कोबरा 210 और 168 वाहिनी केरिपु यंग प्लाटून की संयुक्त टीम के साथ आज सुबह बासागुड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत नेण्ड्रा-पुन्नुर के जंगलों में हुए मुठभेड़ में 02 माओवादी हुए ढेर। मौके से 02 12 बोर गन, 01 भरमार, प्रिंटर, पिट्ठू, माओवादी वर्दी, साहित्य, विस्फोटक तथा अन्य माओवादी सामग्री बरामद
थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत नेण्ड्रा-पुन्नुर में मद्देड़ एरिया कमेटी के सशस्त्र माओवादियों के साथ विगत दिनों थाना बासागुड़ा तर्रेम क्षेत्र में हुए ग्रामीणों की हत्या में शामिल माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, कोबरा 210 एवं यंग प्लाटून 168 वाहिनी केरिपु की संयुक्त टीम दिनांक 12/12/2024 की रात्रि में नेण्ड्रा-पुन्नुर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
अभियान के दौरान आज सुबह 7.30 बजे पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ हुई जिसमे 02 माओवादी मारे गये।
मुठभेड़ समाप्त होने के पश्चात मौके की सर्चिंग करने पर घटनास्थल से 02 नग 12 Bore Single Shot Gun, 01 नग Country Made Gun, Cordex Wire, Tiffin Bomb 05 kg, प्रिंटर, माओवादी वर्दी, साहित्य एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद हुआ है।
घटना में मारे गए माओवादियों की शिनाख्तगी एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही थाना बासागुड़ा द्वारा की जा रही है। विस्तृत जानकारी पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी।