बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
संत श्री आशारामजी बापू से मंत्र दीक्षित ग्राम सुरहोली, जिला बेमेतरा की मोनिका वर्मा का सीजीपीएससी में कॉरपरेटिव इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने के उपलक्ष्य ग्राम सुरहोली में श्री आशारामायम पाठ,भजन, कीर्तन,कलश यात्रा एवं पादुका पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें युवा सेवा संघ के अध्यक्ष सोनू दाऊ ने बताते हुए कहा परीक्षा में सफल होने और यह दिखाने के लिए बधाई कि परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू से 5 वर्ष से मंत्र दीक्षा, और बाल संस्कार शाला में लगातार गुरु सेवा, जप, योग, प्राणायाम, ध्यान, मंच संचालन और शिक्षाप्रद जानकारी कड़ी मेहनत से हासिल किया जा सकता है। परीक्षा पास करने पर सोनू साहू ने इस उपलब्धि के लिए बधाई और सुभकमनाए दी। सोनू ने कहा यह सम्मान सिर्फ मोनिका वर्मा का नहीं अपितु माता-पिता, परिवार सहित गाँव और पूरे बेमेतरा जिला वासियों का सम्मान है। इस अवसर पर चयनित मोनिका वर्मा ने अपना अनुभव साझा किया और अन्य लोगों को भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मोनिका वर्मा के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें उनके पिता संतोष वर्मा, माता उर्वशी वर्मा, बड़े भाई अभिलाष वर्मा और श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, बाल संस्कार केंद्र, महिला उत्थान मंडल के बहने, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।