महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शांत्रीबाई कला वाणिज्य एवम् विज्ञान महाविद्यालय में शहीद वीर नारायण सिंह दिवस एवं विश्व मानव अधिकार अधिकार दिवस मनाया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता शांत्री बाई कॉलेज के प्राचार्य सविता चंद्राकर जी द्वारा किया गया । जिसमें महाविद्यालय में शहीद वीर नारायण सिंह दिवस का कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। पश्चात उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी के बारे में जानकारी दी कि कैसे वे भारत देश में अंग्रेजों के खिलाफ एक व्यापक जन आंदोलन खड़ा किया । साथ ही इस अवसर के उपलक्ष्य में बीएड विभाग अध्यक्ष श्रीमती मेनका चंद्राकर जी ने भी शहीद नारायण सिंह को नमन करते हुए उन्होने उनके जीवन में संघर्षों और देश की आजादी के लिए उनका जज्बा, कार्य एवं समर्पण एवं उनके बलिदान के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए राजनीती विज्ञान सहायक प्रध्यापक व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी गायत्री चंद्राकर ने भी विश्व मानव अधिकारी दिवस के अवसर पर दैनिक जीवन में हम अपने मौलिक अधिकार का संरक्षण कैसे कर सकते है, और साथ ही संविधान में व्याप्त मौलिक अधिकार के बारे में जानकारी दी । उसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण कविता और नाटक कर के शहीद वीर नारायण सिंह दिवस एवं मौलिक अधिकार दिवस मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय स्टाफ नारायणन चक्रधारी, विष्णु चंद्राकर ,गुलाब चंद्राकर , शत्रुघ्न पटेल,देवेंद्र चंद्राकर, लुकेश साहू, हिना चंद्राकर, रेशम लाल साहू,आकांक्षा सिंह, नवशीन अयूबी,लता महिलांग , गीतांजलि देवांगन, देवानंद चंद्राकर, बलराम चंद्राकर,अप्रित चंद्राकर,प्रमिला चंद्राकर, मानिक पटेल एवं सह प्राध्यापक गण की भी उपस्थिति रहे।
फोटो