शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल एवं श्री शषिकांत सिंह (जिला मिषन समन्वयक समग्र शिक्षा) के मार्गदर्शन में ,सहायक संचालक श्री रविन्द्र सिंहदेव एवं सहायक परियोजना, समन्वयक समावेशी शिक्षा श्री शोभनाथ चौबे के समन्वय से जिला स्तर पर समावेशी शिक्षा अंतर्गत गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के अभिभावकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला मास्टर ट्रेनर श्री प्रमोद कुमार टण्डन के माध्यम से सम्पन्न हुआ। आयोजित प्रशिक्षण में मानसिक विमंदित, बहु विकलांग तथा सेब्रल पालिसी वाले बच्चों के अभिभावकों को उनके बच्चों को किस प्रकार रखा जाये, उनका देखरेख कैसे किया जाये, उनके जीवन को बेहतर कैसे बनाया जाए आदि विभिन्न पहलुओं पर सविस्तार चर्चा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी छः विकासखण्डों से लगभग 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।