महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित शासकीय महाविद्यालय में स्वीकृत सीट के विरुद्ध शतप्रतिशत नामांकन आगामी वर्षों में दर्ज कराने हेतु “पोषक विद्यालय संपर्क अभियान ” कार्यक्रम आयोजित किया जाना है इस आशय में महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती करुणा दुबे के निर्देशन में महासमुंद ब्लॉक के 9 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया है कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ मालती तिवारी सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र, सहायक नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार राजा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, सहायक नोडल अधिकारी डॉ ई. पी. चेलक सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र द्वारा दिनांक 10.12.2024 को पोषक विद्यालय संपर्क अभियान चलाया गया । जिसके अंतर्गत आज प्रथम दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचेड़ा में ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टी ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर में जानकारी दी गई । अजय कुमार राजा द्वारा पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि महाविद्यालयों में स्वीकृत सीट पर शत प्रतिशत प्रवेश करने हेतु “पोषक विद्यालय” का चिन्हांकन करते हुए उच्चतर माध्यमिक (11-12th Class) के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों/ विषयों (NEP-2020), उपलब्ध सुविधाओं, प्रवेश प्रक्रिया, शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृति एवं अन्य लाभकारी योजनाएँ, महाविद्यालयीन पूर्व छात्र/छात्राओं के उपलब्धियों / सफलताओं से अवगत कराना, वर्तमान उत्कृष्ट विद्यार्थियों से परिचर्चा आदि का आयोजन करना है। जिससे विद्यार्थी पहले से आगे क्या करना है उसको सुनिश्चित करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके । डाँ मालती तिवारी ने बताया कि 12 वीं के बाद विद्यार्थी अपने पढ़ाई के साथ साथ महाविद्यालय में होने वाले अन्य आवश्यक गतिविधियों जैसे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राष्ट्रीय कैडेट कोर, यूथ रेडक्रॉस इकाई, खेल जैसे गतिविधियों में भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है उसका भी लाभ विद्यार्थियों को मिलता है । डॉ. ई पी चेलक ने बताया कि विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य प्राप्ति हेतु कुशल एवं ज्ञानी युवाओं की आवश्यकता है। अतः अधिक से अधिक युवाओं को उच्च शिक्षा में अध्यापन कराना होगा। अतः स्वीकृत सीट संख्या के विरूद्ध शत-प्रतिशत नामांकन दर्ज हेतु महाविद्यालय द्वारा “पोषक विद्यालय संपर्क अभियान” आरंभ किया जाना है। संस्था के प्राचार्य पचेड़ा श्री विजय घाडगे, प्राचार्य खट्टी श्री शशि साहू, प्राचार्य शेर श्रीमती एस बी लाल के साथ में केवल साहू, श्रीमती शोभा दीवान सहित सभी विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे । इस अभियान में सहयोग के लिए सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को सम्मानित किया गया । साथ ही विद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचेड़ा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 12 वीं के विद्यार्थी ट्विंकल कन्नौजे, कमलेश्वरी साहू, भूमिका कन्नौजे, कक्षा 11वीं से धवल साहू, मुकेश कुमार पुरस्कृत हुए। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर में 11 वी एवं 12 वीं के विद्यार्थी नीलम हिरवानी, रागिनी साहू, आकांक्षा साहू, नेहा साहू, वर्षा, सोनिया पटेल पुरस्कृत हुए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टी में विनीता सिन्हा, सूरज देवांगन, सौरभ चतुर्वेदी, मनीषा निषाद, आर्यन ढ़ीढी, जया साहू पुरस्कृत हुए ।
फोटो