पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
चंद्रपॉल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी के निर्देशन से रेड रिबन क्लब, यूथ रेड क्रॉस तथा राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया, जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई l दिनाँक 02/12/24 को एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाई l तत्पश्चात दिनाँक 5/12/24 को रंगोली प्रतियोगिता, एड्स जागरूकता रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों में पोस्टर प्रतियोगिता से महेश ठाकुर, लीजा साहू, हंसराज मलिक जबकि भाषण प्रतियोगिता में जगन्नाथ यादव, मेघा सिन्हा, ज्योति वाधवानी एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रीति चौहान, नूतन कुमार, यामिनी साहू एवं पायल साहू ने स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में 7 ग्रुप ने हिस्सा लिया जिसमें किरण कुमार एवं समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस तरह एड्स दिवस पर एक सफल आयोजन महाविद्यालय में किया गया, जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. एस. तिवारी, डॉ. सीमा अग्रवाल, बी. एस. विशाल, जितेंद्र पटेल, ईश्वर पटेल, सुमन पटेल एवं समस्त शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी शेखर कानूनगो एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी टिकेश्वरी ने किया।
फोटो