राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात राज्य के साबरकांठा जिल्ले के इडर शहर में स्थित राकेशभाई नायक के स्वर्गीय पिता कांतिलाल मूलशंकर नायक की प्रथम वार्षिक पुण्य तिथि के अवसर पर सोमवार, 9 दिसंबर को ईडर-हिमतनगर रोड स्थित अतिशय विला सोसायटी में भजन का आयोजन किया गया, जिस में इडर के बडोली के महिला भजन मंडल ने पुराने भजन गाए और पूरा माहौल भक्तिमय बनाया दिया था।