बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज) – विकासखंड बेमेतरा के अंतर्गत संकुल केंद्र निनवा के शासकीय प्राथमिक शाला निनवा में नेवता भोज का आयोजन ग्राम वासी एवं शिक्षकों के द्वारा किया गया बच्चों को खीर पूरी सलाद ,आलू मटर , आचार, पापड़ खिलाया गया , जिसमें बिसाहिन तिजऊ निर्मलकर समिती प्रबंधक, परमिला ध्रुव ग्राम निनवा एवं ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा । नेवता भोज कार्यक्रम सरकार की महत्त्व पूर्ण योजना है जिस पर बच्चों में खासी उत्साह देखा गया ।
इस न्यौता भोज कार्यक्रम में जिला परियोजना शिक्षा डीपीसी सर नरेंद्र वर्मा एपीसी भूपेंद्र साहू ,एवं एपीसी धनंजय शर्मा सर, सिंघौरी जोन के सीएससी डोमेंद्र पांडे , चैतराम सेन, नीलेश सोनी ,आकाश सोनी, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधी मोहित वर्मा,हाईस्कूल निनवा सिन्हा सर, निनवा शिक्षक,खेलावन मिरचंडे, कामिनी मंडावी, पुष्पक कन्नौजे, प्रभारी प्रधान पाठक निनवा सरिता मानिकपुरी , प्रधान पाठक भीनपुरी मनोज सिंह वर्मा,धनेश्वरी कारभाल, प्रभा पटेल, टुकेश्वरी राजपूत, ईश्वरी घृतलहरे,रेखा रजक ,राजू सिंह, प्रभा ठाकुर,पलटू ठाकुर प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक राजकुमार पाटिल, भागीरथी साहू,पूर्व प्रधान पाठक निनवा नारायण कश्यप, अनिल कुंजाम,तीजन बाई, संतोषी, पुर्णिमा, लुकेश वर्मा, शशिभूषण वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।