बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज)
शासकीय प्राथमिक शाला मानपुर के संयुक्त तत्वाधान में पदोन्नत सहायक शिक्षक श्री कृष्णा कुमार सिन्हा को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत होने पर भव्य रूप से विदाई समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। साथ ही प्रधान पाठक श्रीमती माधुरी चतुर्वेदी का शाला परिवार की ओर से स्वागत करते हुए सम्मान किया गया मानपुर के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई। उद्बोधन में श्री सिन्हा सर ने अपने 17 साल के कार्यकाल में जितना हुआ सामाजिक सहभागिता के साथ बच्चे एवं पालकों के अनुरूप सामंजस्य स्थापित कर बेहतर कार्य करने का प्रयास किया सभी शिक्षक पालक बच्चो को वंदन अभिनंदन किया। स्टॉप के सभी शिक्षको ने श्री सिन्हा जी का कार्य गुणवत्ता, पढ़ाने का तारीफ करते थे, पढ़ाने के कला की एक नया विद्यमान स्थापित करते थे सभी शिक्षकों बच्चो गांव के पालक गणमान्य लोगों ने सिन्हा जी की कार्यकुशलता की तारीफ किए बधाई शुभकामनाए प्रेषित किया गया। सिन्हा सर के द्वारा शाला मानपुर में नेवता भोज कराया गया जिसमे खीर, पूड़ी, आचार पापड़, सलाद, टमाटर की चटनी, पापड़, मिठाई, खिलाया गया साथ ही शाला परिवार एवं बच्चो को संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ,बाबा गुरुघासी दास, सरस्वती मैया का फोटो भेंट किया गया साथ ही राष्ट्रीय पहाड़ा, कॉपी, पेन भेंट कर अपने जीवन को बच्चो के साथ यादगार किया सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित अनिता पात्रे पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पटेल सुजीत गुप्ता जी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार कुर्रे, प्रधान पाठक ओमप्रकाश पाल, प्रधान पाठक पवन जोशी, प्रधान पाठक छन्नू चतुर्वेदी, प्रधान पाठक, माधुरी चतुर्वेदी प्रधान पाठक, प्रधान पाठक ओमप्रकाश दीक्षित, शिक्षक प्रदीप साहू, रामसहाय साहू, बालाराम यादव, संजय कुमार सिंह, श्रीमति प्रीति देवी रात्रे, रामचेत पाल, टिकेंद्र बंजारे, चूरामन साहू, विक्की गायकवाड़, एकता पात्रे, कचरा बाई,
रसोइया श्रीमति रानी बाई,आदि शिक्षक एवम गणमान्य पालकगण उपस्थित रहे।