राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात राज्य के साबरकांठा जिले के इडर तालुका के
वडीयावीर गांव ने गांव से दूर एक सुनसान जगह पर शौचालय बनाया है और खुली आंखों से दिख रहा है कि सरकारी सहायता की राशि बर्बाद हो गई है.
Box
2 लाख रुपए की लागत से बना शौचालय धूल खाता है, जिससे साबित होता है कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन (जीआरए) योजना के तहत वडियावीर गांव में जिला ग्राम विकास एजेंसी द्वारा शौचालयों का निर्माण किया गया है, फिर इन शौचालयों का निर्माण गांव से दूर एक उजाड़ जगह पर किया गया है जिसका उपयोग आज तक किसी ने नहीं किया है झाड़ियाँ उग आई हैं और उनका रख-रखाव नहीं हो रहा है। राज्य सरकार से प्राप्त 59,946/- से केंद्र भारत सरकार 1,19,892/- एवं ग्राम्य लोक फल से 19,982/- कुल 1,99,820/- रूपये व्यय किये जाना स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।
यदि ये शौचालय गांव से नजदीक या किसी अन्य आवश्यक स्थान पर बनाए जाते, ग्रामीण इनका उपयोग कर पाते तो गांव की सुविधाएं बढ़ जातीं।
Box
इस संबंध में गांव के सरपंच अमृतभाई पटेल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सरपंच ने इसे किस उद्देश्य से बनवाया था, जैसा कि उन्होंने उस समय उचित समझा था.