बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज)
ग्राम पंचायत नारायणपुर निवासी लीलाधर यादव के अग्नि वीर में चयन होने के बाद 6 माह ट्रेनिंग पूरी कर वह शुक्रवार को अपने गृह ग्राम आने पर लोगों ने श्रीफल भेंटकर सम्मानित कर एवं गुलाब लगाकर मातृभूमि की रक्षा में आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित किया। जहां लोगों ने विभिन्न देशभक्ति गीत के मध्य फूल गुलाब से उनका स्वागत किया और तिरंगा झंडा लहराते भारत माता की जयकारे का नारा लगाते हुए अग्नि वीर लीलाधर यादव को भ्रमण करते हुए समान पूर्वक उनके घर तक ले जाया गया। जहां घर परिवार के द्वारा पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर सरपंच बिसाहूं राम साहू, प्रकाश दास मानिकपुरी, रामचरण साहू, तारन साहू, बंसी यादव, निमेष तिवारी, ध्रुरु ग्रूमबर, सहितभारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया व लोगों ने गौरवाविनतकर महसूस किये, व भावपूर्वक लीलाधर यादव को बधाई व शुभकामनाएं दिए इस दौरान उनके माता-पिता दिल हरण यादव रामप्यारी ने आशीर्वाद दिए।