बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
अभियान के दौरान पेददागेलुर जाने के रास्ते में मोकुर पटेलपारा के पास पहाड़ी के नीचे छोटे नाला के पास डि-माईनिंग के दौरान 168 केरिपु बीडी टीम द्वारा 05 किग्रा का IED बरामद किया गया। माओवादियों के द्वारा IED पगडंडी कच्चे मार्ग पर कमांड स्विच सिस्टम से लगाया गया था।
माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलो को क्षति पहुचाने की नीयत से IED लगाया गया था । केरिपु डॉग स्क्वाड एवं 168 बीडी टीम के द्वारा अपरान्ह् 01.30 बजे माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल करते हुए बड़ी सूझबूझ, सावधानी एवं सतर्कतापूर्वक मौके पर IED को सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया ।