बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
स्वच्छता सेवा और जनजागरण के नाम से अपना अलग ही पहचान बना कर गांव को स्वच्छ करने की बेड़ा उठाये बरबसपुर मोहगॉव के महिलाओं ने जिस प्रकार पिछले 7 से 8 वर्षों से प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान चलाते है,उसी का ही पूर्ण समर्थन व सहयोग करते हुए ग्राम पंचायत बरबसपुर के महिला पुरुष बच्चे सब एक दिन काम बंद करके स्वच्छता महाभियान चला कर प्रधानमंत्री जी के सपनो को साकार करने में लगे हुए है।
जानकारी हो कि बरबसपुर के गीतांजली महिला समूह द्वारा स्वच्छता अभियान व जनजागरूकता के जो बीज बोया गया था वह अब पूरे गांव और पंचायत में स्वच्छता जागरूकता नामक वृक्ष बन रहा है।इस पहल को ग्राम के प्रमुख लोगो द्वारा विशेष जोर देकर सभी ने निर्णय लिया कि एक दिन गॉव में काम बंद करके गलियों व सामूहिक जगहों को स्वच्छ बना कर स्वच्छता समूह का सहयोग कर हौसला बढ़ाना है,यही सोच आज ग्रामीणों ने पूरे गांव को स्वच्छ कर बदल दिया।
इस स्वच्छता महाभियान में बड़े बुजुर्ग के साथ बच्चे भी उत्साह से गांव वालों के साथ गांव को स्वच्छ बनाने में लग गए।गांव वालों ने इसे एकदिवसीय स्वच्छता त्योहार का नारा दिया।