गोपनीय सुचना के आधार पर वन अमले के अधिनस्थ कर्मचारीयों द्वारा संयुक्त रुप से घोड़ागांव एवं डोटोमेटा मार्ग में रात्री गस्त किया गया । परंतु रात्री में किसी प्रकार का वन अपराध प्रकरण प्रकाश में नहीं आया। जिसके पश्चात पुनः आज दिनांक 5/12/2024 को गोपनीय सुचना की निशानदेही पर आरेंज ऐरिया वनक्षेत्र में सुशांत मृधा पिता ठाकुर मृधा निवासी ग्राम पी व्ही 43 के खेत खलिहान में दबिस देकर प्रजाति सागौन चिरान -28 नग=0.677 घन मीटर एवं बीजा चिरान -5 नग=0.09 घन मीटर, जिसमें कुल चिरान की मात्रा=0.767 घन मीटर जप्त कर आरोपी सुशांत मृधा पिता ठाकुर मृधा निवासी ग्राम पी व्ही 43 तहसील – पखांजुर, जिला कांकेर छत्तीसगढ़ के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक -11841/8 दिनांक -5/12/2024 पंजीबद्ध किया गया है।इस प्रकरण से संबंधित आगे की विवेचना प्रगति पर है। उपरोक्त वन अपराध प्रकरण में वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में श्री योगेश कुमार जुर्री, परिक्षेत्र सहायक डोटोमेटा, श्री टी आर सिन्हा, परिक्षेत्र सहायक कापसी, श्री विजय कुमार यादव, परिक्षेत्र सहायक प्रतापपुर, श्रीमती गणेश्वरी राणा, श्रीमती कविता नरेटी, श्रीमती प्रिती दुग्गा, श्री पुष्पेन्द्र यादव, श्री अनिल कुमार नेताम,श्री धर्मेन्द्र निषाद,श्री विनोद हिड़को आदि वन कर्मचारी के साथ सुरक्षा श्रमिक विकास तरफदार, श्री फरसू राम ध्रुवा, वाहन चालक श्री संत कुमार सिदार का आवश्यक सहयोग रहा।
वन परिक्षेत्र अधिकारी कापसी सामान्य के नेतृत्व में रात्री दिनांक 4/12/2024 को अवैध चिरान परिवहन की
Previous Articleप्रकृति परीक्षण अभियान से बीमारियों की रोकथाम में मिलेगी मदद
Related Posts
Add A Comment